मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, पीएम मोदी के पंच प्रण से आगे बढ़ेगा भारत

0

लखनऊ। बेनेट यूनिवर्सिटी के 5वें वार्षिक दीक्षांत समारोह 2023 में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश को आगे बढ़ाने के विजन पर बात की।सीएम योगी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने का सपना पंच प्रण में निहित है जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान किया था। उन्होंने इनका मतलब समझाते हुए बताया कि किस तरह देश आगे बढ़ सकता है।

ये है पंच प्रण

सीएम योगी ने कहा, पीएम मोदी ने पंच प्रण में कहा था कि 2047 तक भारत एक विकसित देश होगा। प्रण में बताया था कि हमें गुलामी की मानसिकता से दूर होना होगा, अपनी विरासत पर गर्व करना होगा। आपस में एकता की बात करेंगे और नागरिक कर्तव्य निभाएंगे। छात्र अपने छात्र धर्म का निर्वहन करे। इसी तरह हम एक साथ बढ़ सकेंगे।

सीएम योगी ने कहा, पंच प्रण हमें विकसित होने की ओर अग्रसर करेगा और 2047 तक भारत को सबसे मजबूत कर देगा। ये पंच प्रण हर भारतीय का संकल्प होना चाहिए। ये तभी हो पाएगा जब हम सबके सामने एक विजन होगा, हर काम देश के नाम, जो भी करें देश को ध्यान में रखकर करें। मेरा व्यक्तिगत अस्तित्व, परिवार का अस्तित्व मेरे देश के सामने मायने नहीं रखता।

इससे पहले बेनेट यूनिवर्सिटी के 5वें दीक्षांत समारोह में टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक (MD) एवं विश्वविद्यालय के चांसलर विनीत जैन ने कहा कि देश निर्माण में उच्च शिक्षा की बहुत बड़ी भूमिका है। बेनेट यूनिवर्सिटी का मानना है कि भारत की उच्च शिक्षा वैश्विक मानकों से स्पर्धा कर रही है। ऐसे में उनका उद्देश्य बेनेट यूनिवर्सिटी को विश्व स्तर का संस्थान बनाना है।

यूनिवर्सिटी के चांसलर ने कहा कि 7 वर्षों की अपनी यात्रा में बेनेट यूनिवर्सिटी वैश्विक स्तर के शैक्षिक मानकों एवं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा देते आई है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए विश्वविद्यालय छात्रों को तैयार कर रहा है। हम अब कृत्रिम बुद्धिमता (AI) के क्षेत्र में काम करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए छात्रों के लिए जरूरी है कि वे असफलता के भय से बाहर निकलें और उस पर विजय पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed