पुलिस प्रशासन की सर्जरी, उत्‍तर प्रदेश में 42 एएसपी को इधर से उधर किया

0

लखनऊ । यूपी में एक बार पुलिस प्रशासन में बड़ी सर्जरी की गई है। योगी सरकार कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने को लेकर अत्‍यधिक सतर्कता बरता रही है। फेरबदल हुआ। सरकार ने 42 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर कर दिए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक ने तबादलों की सूची जारी कर दी है। सभी को तत्काल जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए है। लखनऊ पश्चिम से एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का बाराबंकी उत्तरी में ट्रांसफर हुआ। लखनऊ पुलिस कमिश्नर के स्टाफ अफसर अखिलेश सिंह को उन्नाव भेजा गया। अखंड प्रताप सिंह का तबादला उन्नाव से लखनऊ किया गया है वो यहां अपर पुलिस अधीक्षक (चुनाव प्रकोष्ठ) की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्नाव के एएसपी का तबादला
किसको कहां भेजा गया
मथुरा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह को पश्चिम हरदोई, बिजनौर के एएसपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह को दक्षिण सीतापुर, बरेली अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) राम मोहन सिंह को बदायूं ग्रामीण अजय कुमार सिंह को लखनऊ सीबीसीआईडी कार्यालय, गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी का शाहजहांपुर ग्रामीण, उनकी जगह अब मेरठ यातायात के एएसपी रहे जीतेंद्र कुमार श्रीवास्तव को, डॉ अरविंद कुमार कन्नौज से मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक, गौतमबुद्ध नगर के उपायुक्त विशाल पांडेय अंबेडकर नगर, रामानंद प्रसाद कुशवाहा को गाजियाबाद से बहराइच और अरुण चंद्र का तबादला आगरा से सुल्तानपुर किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed