‘पीरियड्स लीव’ पर स्मृति ईरानी से एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने अनुभव साझा कर किया, ये रिक्वेस्ट..

0

नई दिल्ली।‘पीरियड्स लीव’ पर स्मृति ईरानी के बयान पर अब टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का रिएक्शन चर्चा में है। दलजीत ने स्मृति की बातों पर असहमति जताई है और इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव लिखा है। उन्होंने बताया कि पीरियड्स के दौरान उन पर क्या बीतती है। दलजीत ने लिखा कि भयंकर दर्द के साथ वह उल्टियां करती हैं। इसलिए महिलाओं को इस दिन छुट्टी मिलनी चाहिए। बता दें कि स्मृति ईरानी ने कहा था कि वह पीरियड लीव के समर्थन में इसलिए नहीं हैं कि महिलाओं को इससे हैरासमेंट और भेदभाव झेलना पड़ सकता है।

हर लड़की का दर्द है अलग
स्मृति ईरानी पीरियड्स को महिलाओं के लिए कोई बाधा नहीं मानतीं। वह इस दौरान पेड लीव देने के समर्थ में भी नहीं हैं। उनके बयान के बाद इस मुद्दे पर लोगों के तरह-तरह के रिऐक्शंस देखने को मिल रहे हैं। अब टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, पीरियड्स के दौरान मुझे भयंकर पेट दर्द होता है। बचपन से ही मुझे दूसरी लड़कियों से अलग महसूस होता है।

होते हैं भयंकर क्रैम्प्स
दलजीत ने आगे लिखा है, मेरी खुद की बहन दर्द बर्दाश्त कर लेती है लेकिन मेरा इतना बुरा होता है कि ब्लीडिंग के एक दिन पहले शुरू हो जाता है। मेरा जी मिचलाता, क्रैम्प्स होते हैं, पेट फूलता है और पूरे शरीर से हीट निकलती है। उन दिनों हर महीने मेरे बुरी तरह ऐक्ने निकलते हैं। इसलिए हां, महिलाएं बिस्तर पर बैठकर हीट पैड लेने और जिन दवाओं की जरूरत हो उसके लिए छुट्टी डिजर्व करती हैं।

4 दिनों में लग गए 2 पैक टैम्पून
दलजीत ने एक घटना भी साझा की, मुझे याद है कि दर्द और असहज होने के दौरान शूटिंग की थी। चार दिनों में दो पैक टैम्पून्स खत्म हो गए थे। हर महीने इतनी ज्यादा ब्लीडिंग होती है। इसलिए हां प्लीज महिलाओं को 3 दिन तक बैठकर कुछ न करने के लिए छुट्टी दीजिए, ताकि वे आराम कर सकें।

पीरियड्स पर ऐसा रखें बर्ताव
दलजीत ने सुझाव दिया कि इस दौरान महिलाओं से कैसा बर्ताव करें। वह लिखती हैं, इस दौरान उनके नखरे उठाएं और अहसास कराएं कि आपको पता है कि उनको दर्द है और उनको बेहतर महसूस करवाने के लिए सब कुछ करें। और हां मैंने कई डॉक्टर्स को दिखाया। हर महीने दर्द बर्दाश्त होने के लेवल पर आ जाता है। हर महिला अलग है। कुछ लकी हैं कि उनको नॉर्मल पीरियड्स होते हैं, बाकी मेरी तरह हैं जिन्हें हर महीने दर्द होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed