दिल्ली: स्टेयर्स फाउंडेशन ने धिरसेन सोरेन को किया सम्मानित

0

DELHI: पूरे देश मे खेल के विकास के लिए समर्पित और युवा मामले एवम खेल विभाग भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संगठन स्टेयर्स फाउंडेशन ने आज दिल्ली में आयोजित समारोह में झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी  धिरसेन ए सोरेंग को खेल के छेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।

श्री धिरसेन को यह सम्मान खेल प्रशासन वर्ग में पिछले वर्ष स्कूली स्तर पर खेल के विकास में उनके अनथक योगदान के लिए प्रदान किया गया।

दिल्ली के सत्यवती कॉलेज के सभागार में आयोजित हेल्थ एंड फिजिकल फिटनेस के सेमिनार के दौरान यह सम्मान प्रदान किया गया

।इस सेमिनार का आयोजन स्टेयर्स फाउंडेशन और सत्यवती कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर मधुकांत पाठक,शिवेंद्र दुबे सहित उदय साहू,चंचल भट्टाचार्य, प्रियदर्शी अमर,शैलेन्द्र कुमार,कुमुद प्रसाद साहू ने धिरसेन सोरेन को बधाइयां दी है।

 

रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट 19 से लोहरदगा में

रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता 19 दिसंबर से बीएस कॉलेज लोहरदगा में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता में 10 टीम शिरकत कर रही है पतियोगिता के दौरान दो मैच रोज खेले जाएंगे ।

21 तारीख को सेमीफाइनल और 22 तारीख को फाइनल खेला जाएगा प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बीएस कॉलेज और वाईएसएम के बीच खेला जाएगा।

जबकि दूसरा मैच डोरंडा कॉलेज और संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के बीच होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *