आंध्र प्रदेश में भीषण ट्रेन हादसा, 6 की मौत, 40 घायल, प्रधानमंत्री ने की रेल मंत्री से की

0

विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के निकट विजयनगरम जिले (Vizianagaram district) के कोठावलासा मंडल (Kothavalasa division) के अलमांडा-कंथकपल्ली (Alamanda-Kanthakapalli ) में दो ट्रेनों के बीच टक्कर (Collision between two trains) हुई है।

रेलवे के सूत्रों ने बताया है कि दो ट्रेनों की टक्कर के बाद चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना में छह यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

आसपास के शहरों से एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई है। यह हादसा रविवार शाम 6:30 बजे के आसपास हुआ है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और राहत कार्य जारी है। घटनास्थल पर रोशनी की कमी के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

चूंकि बोगियों में यात्रियों की संख्या अधिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

राज्यमंत्री उत्सव सत्यनारायण भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली के पास विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई।

ओवरहेड केबल कट जाने से रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर खड़ी थी। इसी दौरान आई पलासा एक्सप्रेस ने ट्रैक पर खड़ी रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर की वजह से रायगढ़ पैसेंजर की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बोगी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे लोगों को बाहर निकालने में काफी मुश्किल हो रही है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे में खेद व्यक्त किया है। उन्होंने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के पास के जिलों से घटनास्थल पर अधिक से अधिक एंबुलेंस भेजने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारियों को भी पीड़ितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं।

फिलहाल मृतकों में एक की पहचान हो सकी है, जिसका नाम गिरिजला लक्ष्मी बताया गया है।
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबरः

बीएसएनएल नं.- 08912746330, 08912744619
एयरटेल सिम- 8106053051, 8106053052

बीएसएनएल सिम- 8500041670, 8500041671
पूर्वी तट रेलवे:

हावड़ा-चेन्नई मुख्य लाइन में ईसीओआर के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोट्टावलसा रेलवे सेकंड में अलामंदा और कंटाकपल्ले के बीच ट्रेन दुर्घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर..

भुबनेश्वर- 0674-2301625, 2301525, 2303069
वाल्टेयर- 0891- 2885914

प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री से बात कर लिया स्थिति का जायजा
आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक रेलवे अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ के फंड से दो लाख रुपये की आर्थिक राशि की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और टीमें तैनात कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हालात की समीक्षा की है। मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम से भी बात की है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के निकट विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली में रविवार शाम दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। दोनों ट्रेनों की टक्कर के बाद चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed