आज के ये 5 स्टॉक,निवेश कर कमाएं बेहतर रिटर्न

0

नई दिल्ली: आज अगर आप मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों कमाने का सबसे सही समय है। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करके फिर इनकी बिक्री कर सकते हैं। सबसे पहले इस सूची में ओएनजीसी के शेयर है क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में तेजी रहती है और भाव चढ़ते हैं।

ओएनजीसी के एक शेयर को आप 224 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 212 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 236 रुपये और दूसरा टारगेट 247 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 223.40 रुपये है।

इस क्रम में दूसरा स्टॉक जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस का बुलिश मोमंटम है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 238 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 228 रुपये है, पहला टारगेट 248 रुपये और दूसरा टारगेट 257 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 237.90 रहेगा।

इसके बाद ज़ैगल है, जो अच्छी मात्रा में सामने आ सकता है, इसे आप 222 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 214 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 230 रुपये और 240 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 221.65 रुपये रह सकता है।

जेके टायर के शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है, जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 405 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 393 रुपये, पहला टारगेट 418 रुपये और दूसरा टारगेट 430 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 404.65 है।

वहीं, एचसीएल टेक से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 1543 रुपये, स्टॉपलॉस 1505 रुपये, पहला टारगेट 1582 रुपये और दूसरा टारगेट 1620 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1540.80 रहने वाला है।

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी, जिसका सपोर्ट लेवल 19,700 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 19,670 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 19,870 और दूसरा रेसिसटेंस 19,980 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 43,620 और दूसरा सपोर्ट लेवल 43,470 रहेगा। पहला रेसिसटंस 43, 870 और दूसरा रेसिसटेंस 43, 950 रहगेा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *