शेयर बाजार में आई उछाल, सेंसेक्स 195 अंक पर पहुंचा तो निफ्टी 25400 के पार
नई दिल्ली। अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी फंडों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई और निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 180.92 अंक चढ़कर 83,071.86 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 55.1 अंक चढ़कर 25,411.60 पर पहुंच गया। आगे चलकर एनएसई बेंचमार्क 89.2 अंक चढ़कर 25,445.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर 1 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं एचयूएल के शेयर 2% तक टूट गए। क्षेत्रवार बात करें तो सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। इसमें 0.76% तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, निफ्टी मेटल पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी के कारण 1% तक उछल गया। महाराष्ट्र में डिस्कॉम की ओर से 6600 मेगावाट के हाइब्रिड सोलर और थर्मल पावर की आपूर्ति का ऑर्डर मिलने के बाद अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन के शेयरों में चार-चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट डॉ वीके विजयकुमार के अनुसार पूरी दुनिया में इक्विटी बाजार की चाल बुधवार को ब्याज दरों पर आने वाले फेड के फैसलों पर निर्भर है। चार साल में पहली बार फेड ब्याज दरों में कटौती का फैसला ले सकता है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह कटौती 25 आधार अंकों की होती है या 50 आधार अंकों की।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टूब्रो और बजाज फाइनेंस सर्वाधिक लाभ में रहीं। हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,364.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,532.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 71.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 71.77 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 82,890.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 32.40 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 25,356.50 अंक पर बंद हुआ।
The post शेयर बाजार में आई उछाल, सेंसेक्स 195 अंक पर पहुंचा तो निफ्टी 25400 के पार appeared first on aajkhabar.in.