मोदी रिटर्न की आश ने शेयर बाजार में जगाई नई उम्मीद, सेंसेक्स रॉकेट बनकर 2621 अंकों के ऊपर पहुंचा
नई दिल्ली। शेयर बाजार में सोमवार को तूफानी तेजी रही है। मोदी रिटर्न की उम्मीद से शेयर बाजार झूम उठा। बीएसई सेंसेक्स रॉकेट की रफ्तार से 2000 अंकों के ऊपर 2621 पर खुला है। निफ्टी भी 807 अंक के ऊपर खुला है। एग्जिट पोल के नतीजों का शेयर बाजार पर असर देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 76,044.82 स्तर पर चल रहा है। बंपर तेजी के संकेत प्री-ओपनिंग में ही देखने को मिल रहे थे। सुबह 9 बजे प्री-ओपन में निफ्टी में करीब एक हजार अंक और सेंसेक्स में 2600 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिल रही थी। ऐसे में बाजार में बंपर तेजी की संभावना लगाई जा रही थी। ऐसा हुआ भी है। शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला। एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की तीसरी बार वापसी का अनुमान जाहिर किया गया था।
बंपर तेजी के बीच शेयर बाजार नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया है। शेयर बाजार खुलने के साथ ही 2050 अंक उछलकर 76,018 के नए शिखर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी में भी शानदार तेजी देखी जा रही है। पिछले सप्ताह शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा था। इसके बाद भी आज बाजार ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है।
शेयर बाजार में पिछले सप्ताह गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि शेयर बाजारों में पिछले पांच सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बैंकों और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 75 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ था।
कारोबार के दौरान यह 74,478.89 अंक के ऊपरी और 73,765.15 अंक के निचले स्तर पर भी रहा था। इस तरह सूचकांक में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी गिरावट के दौर से उबरने में सफल रहा था और 42.05 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ था।