रेमंड के इस शेयर की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 99% के प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग

0

नई दिल्‍ली । रेमंड ग्रुप की कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 99.5 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 3000 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। BSE पर कंपनी के शेयरों का बेस प्राइस 1503.3 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर 93 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 3020 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। NSE पर कंपनी के शेयरों का बेस प्राइस 1562.6 रुपये था।

रेमंड के हर 5 शेयर पर मिले रेमंड लाइफस्टाइल के 4 शेयर

गौतम सिंघानिया के अगुवाई वाली कंपनी रेमंड लिमिटेड ने अपने कंज्यूमर लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग किया था। डीमर्जर के बाद रेमंड लाइफस्टाइल के 4 प्रमुख सेगमेंट्स- वेडिंग एंड एथनिक वियर, गारमेंट्स एक्सपोर्ट, ब्रांडेड अपैरल और टेक्सटाइल होंगे। रेमंड लाइफस्टाइल अपनी पैरेंट कंपनी रेमंड लिमिटेड से डीमर्ज हुई थी। शेयरहोल्डर्स को पैरेंट कंपनी रेमंड लिमिटेड के 5 रुपये फेस वैल्यू वाले हर 5 शेयर के बदले रेमंड लाइफस्टाइल के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 4 शेयर दिए गए थे। डीमर्जर के बाद अब ग्रुप की दो कंपनियां रेमंड और रेमंड लाइफस्टाइल लिस्टेड हो गई हैं।

जबरदस्त शुरुआत के बाद लुढ़क गए शेयर

रेमंड लाइफस्टाइल की BSE और NSE दोनों एक्सचेंज में 90 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ लिस्टिंग हुई है। धमाकेदार शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर लुढ़क गए हैं। रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर बीएसई में 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2850 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में रेमंड लाइफस्टाइल के साथ 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 2869 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 17,478.99 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पैरेंट कंपनी रेमंड लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। रेमंड लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 2030.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। रेमंड लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3493 रुपये है।

The post रेमंड के इस शेयर की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 99% के प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *