रंगों का यह त्यौहार सभी प्रदेशवासियों के लिए ख़ुशी लेकर आये: किशोर मंत्री
चैंबर भवन में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
RANCHI: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के फिल्म, कला संस्कृति उप समिति के द्वारा आज चैंबर भवन में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मेरी आवाज मेरी पहचान के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक संगीत की प्रस्तुति से उपस्थित चैंबर सदस्यों का मनोरंजन किया गया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने शामिल होकर व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं दीं।
मौके पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, ललित केडिया, मनोज नरेडी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार हमें देश की सभ्यता, संस्कृति और एकता का संदेश देता है।
हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार सभी प्रदेशवासियों के लिए ख़ुशी लेकर आये, यह कामना करता हूं।
महासचिव परेश गट्टानी ने प्रदेश के सभी व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को होली की शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की।
इस अवसर पर चैंबर के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, साहित्य पवन,
नवजोत अलंग, संजय अखौरी, प्रवीण लोहिया, डॉ0 अभिषेक रामाधीन, राम बांगड़, पूर्व सचिव आरके चौधरी,
फिल्म कला संस्कृति उप समिति के चेयरमेन आनंद जालान, राजीव चौधरी, सदस्य अशोक गहलोत, किशन अग्रवाल, विजय शंकर, अंकिता वर्मा, विकास झाझरिया, रवि दत्त, कविता होरो, सुप्रिया दास, रामइकबाल चौधरी, मदन साहू, देवेष खान, संजय सिंह, पंकज पियूष, सुबोध चौधरी, नरेश पुंग, निरंजन शर्मा के अलावा शहर के कई गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे।