राजेश पावर ने लिस्टिंग पर कर दिया पैसा डबल, 99% से ज्यादा की आई उछाल

0

नई दिल्ली। प्राइवेट बिजली कंपनियों को कंसल्टेंसी सर्विसेज देने वाली राजेश पावर की काफी धमाकेदार हुई है। इसके साथ ही ये शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 333।30 रु या 99।49 फीसदी की तेजी के साथ 668।30 रु पर पहुंच गया है। BSE SME पर कंपनी का शेयर 335 रु के IPO प्राइस के मुकाबले 301।50 रु या 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 636।50 रु पर लिस्ट हुआ है। इस शेयर में लिस्टिंग के बाद 5 फीसदी अपर सर्किट भी लग गया है। इससे जाहि‍र होता है कि जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले उन्होंने अपने पास रखें और उनका पैसा लगभग डबल हो गया है। जिससें इसके आईपीओ एनआईआई सेगमेंट को 138।46 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। जबकि क्यूआईबी हिस्सा 46।39 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।

कंपनी के बारे में

इस कंपनी का इरादा आईपीओ से आए फंड का इस्तेमाल इन प्रमुख उद्देश्यों के लिए करने का है, जिसमें केबल आइडेंटिफिकेशन, जैसें खरीद एक्चपेंडिचर शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा कि वह 1300 किलोवाट डीसी सोलर पावर प्लांट लगाने और इलेक्ट्रोलाइजर जैसे संबंधित इक्विपमेंट्स के साथ-साथ ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोडक्शन के लिए तकनीकी विशेषज्ञता के इन-हाउस डेवलपमेंट को सपोर्ट करने के लिए फंड का उपयोग करेगी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इसलिए निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed