प्रयागराज: आचार संहिता लगने के एक दिन पहले ही 500 करोड़ से अधिक के खुले टेंडर
प्रयागराज। लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने से एक दिन पहले शुक्रवार को धड़ाधड़ टेंडर खुले। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के 400 करोड़ से अधिक के काम के टेंडर खुले हैं। वहीं रोपवे के लिए 129 करोड़ रुपये की निविदा खुली। जबकि इसके अलावा लगभग 200 करोड़ के काम को मंजूरी देने के लिए फाइल अफसरों की टेबल पर पहुंची। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी होने की उम्मीद है। शुक्रवार को सुबह से ही दफ्तरों में इसे लेकर हलचल रही।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण के 400 करोड़ से अधिक के काम के टेंडर शुक्रवार को खुल गए। इसमें टेंटेज, टायलेट, लाइट, पेंट माई सिटी, हनुमान मंदिर कॉरिडोर के काम शामिल हैं। सभी टेंडर खुलने के बाद अब आचार संहिता के दौरान काम शुरू कराया जाएगा। वहीं प्रयागराज विकास प्राधिकरण रोपवे का काम 129 करोड़ रुपये से कराएगा। प्रस्तावित 146 करोड़ रुपये की लागत के सापेक्ष 129 करोड़ की निविदा शुक्रवार को खुली है। पीडीए वीसी अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि काम सोमवार से शुरू करा दिया जाएगा। निविदा शिमला की एक कंपनी के पक्ष में खुली है। वहीं शुक्रवार को दफ्तरों में कई कार्यों के लिए बजट की फाइल अफसरों की टेबल पर पहुंची। लोक निर्माण विभाग ने पिछले दिनों मार्च को देखते हुए सड़क निर्माण के लिए बजट जारी किया। जवाहर लाल नेहरू रोड को बनाने का काम किया जा रहा है। शनिवार को लगभग 50 करोड़ रुपये के काम की फाइल को मुख्य अभियंता के यहां लेकर सभी एक्सईएन खड़े मिले। इसमें फाफामऊ मार्ग, तेलियरगंज मार्ग, पन्ना लाल रोड सहित कुल 14 सड़कों का काम था। जिसमें कुछ सड़कें महाकुम्भ के लिए भी तैयार होनी हैं। वहीं सेतु निगम कार्यालय में अलोपीबाग फ्लाईओवर के लिए, सूबेदारगंज आरओबी के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये की फाइल को आगे बढ़ाया गया। अफसरों का कहना है कि अधिसूचना से पहले फाइल पर दस्तख्त होने से काम कराया जा सकेगा।
जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में डीपीआरओ डॉ. बालगोविंद श्रीवास्तव बैठे थे। लगभग 1400 शौचालयों के लिए पहली किस्त जारी करने की फाइल उनके हाथ में थी। कुल 90 लाख रुपये का बजट था। डीपीआरओ ने बताया कि पहली किस्त जारी होने की दशा में आचार संहिता लागू होने के बाद दूसरी किस्त जारी हो सकती है। अगर पहली फाइल पर ही हस्ताक्षर नहीं हुए तो दूसरी किस्त जारी होने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं लगभग दो करोड़ रुपये पंचायत भवन के लिए, मनरेगा के काम के लिए लगभग 40 लाख रुपये के बजट की फाइल भी पहुंची थी।