बैंक का काम निपटाने के लिए सिर्फ 2 दिन, इतने दिनों तक रहेगी बैंकों की छुट्टी!
नई दिल्ली। प्यार का महीना फरवरी प्रेमियों के लिए बड़ा खास माना जाना है। हर कोई 14 फरवरी को अपने लवर के साथ इस दिन को खास बनाने के लिए बाहर घूमने जाते हैं, तो कई अपने दिल की बात बया करते हैं।
इस बार 14 फरवरी को सिर्फ वैलेंटाइन डे नहीं है बल्कि बसंत पंचमी का भी त्योहार है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या 14 फरवरी 2024 को बैंकों की छुट्टी रहने वाली है? क्या वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024) पर बैंक बंद रहेंगे?
क्या 14 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे?
अगर आपका भी ये ही सवाल है कि वैलेटाइन डे या बसंत पंचमी के अवसर पर भारत में बैंक बंद रहेंगे या नहीं? तो आपके इस सवाल का जवाब देते हुए बता दें कि इस बार 14 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, चुनिंदा राज्य में बैंक बंद रहेंगे। बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा के अवसर पर पूरे देश के बैंक बंद नहीं है, लेकिन कुछ जगहों के बैंक जरूर बंद हैं।
बैंक का काम निपटाने के लिए सिर्फ 2 दिन!
14 फरवरी के अलावा 15 फरवरी को भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। हालांकि, इस दौरान भी कुछ ही जगहों के बैंक बंद रहेंगे। जबकि, लगातार 3 दिन बैंकों की छुट्टी भी रहेगी। ऐसे में लोगों के पास बीच में सिर्फ दो दिन होंगे जब वो अपने बैंक से जुड़े काम को निपटा सकेंगे।
14 और 15 फरवरी के अलावा 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
तारीख दिन अवसर देश या राज्य
14 फरवरी 2024 बुधवार बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता
15 फरवरी 2024 गुरुवार लुई-नगाई-नी इंफाल
18 फरवरी 2024 रविवार साप्ताहिक छुट्टी देशभर में
19 फरवरी 2024 सोमवार छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती बेलापुर, मुंबई, नागपुर
20 फरवरी 2024 मंगलवार राज्य दिवस/राज्यत्व दिवस आइजोल और ईटानगर
3 दिन बंद रहेंगे बैंक
तारीख दिन अवसर देश
24 फरवरी 2024 शनिवार दूसरा शनिवार पूरे देश में
25 फरवरी 2024 रविवार साप्ताहिक छुट्टी पूरे देश में
26 फरवरी 2024 सोमवार न्योकुम ईटानगर