आयोग द्वारा जल्द ही ‘हमारी माता-हमारा दायित्व‘ योजना लाई जा रही: राजीव रंजन प्रसाद
गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के साथ चैंबर की वार्ता
योजना की लांचिंग मुख्यमंत्री के द्वारा की जायेगी
RANCHI: गो सेवा आयोग-झारखण्ड के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की एक बैठक चैंबर भवन में संपन्न हुई।
वार्ता के क्रम में उन्होंने प्रदेश में आयोग को सशक्त बनाने की दिशा में की जानेवाली अपनी भावी योजनाओं से अवगत कराया।
यह भी कहा कि गौ सेवा के प्रति लोगों के जुडाव को बढाने के उद्देश्य से आयोग द्वारा जल्द ही ‘हमारी माता-हमारा दायित्व‘ योजना लाई जा रही है।
इस योजना की लांचिंग मुख्यमंत्री के द्वारा की जायेगी। योजना की लांचिंग के दौरान उन्होंने झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स को भी निमंत्रित किया।
यह कहा कि इस योजना को एक ही दिन राज्य के सभी जिलों में एक साथ लांच किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से ईच्छुक लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार गौ माता के खर्च का वहन कर सकेंगे। इस योजना के माध्यम से जनता का सीधा जुडाव संभव होगा।
प्राप्त राशि गौशाला को ट्रांसफर होगी और उसकी मॉनिटरींग आयोग करेगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा गाय के गोबर से निर्मित उत्पादों को उपयुक्त मार्केट दिलाने के लिए संयुक्त प्रयास पर भी सहमति जताई गई।
इस हेतु जल्द ही चैंबर भवन में एक कार्यशाला के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गौठान बनाने की योजना से भी श्री प्रसाद ने अवगत कराया और कहा कि 6 राज्यों की योजनाएं मंगाई गई हैं, जिसके अध्ययन पश्चात् कार्रवाई शुरू की जायेगी।
गोबर से निर्मित उत्पादों को बेहतर मंच देने के आग्रह पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और सह सचिव रोहित पोद्दार ने संयुक्त रूप से ऐसे समूह को एमएसएमई में निबंधित कराने में सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
यह भी कहा कि कुटीर उद्योग के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त लोगों के प्रोत्साहन हेतु चैंबर द्वारा प्रत्येक वर्ष लगाये जानेवाले मेगा ट्रेड फेयर में भी स्टॉल्स उपलब्ध कराया जायेगा।
गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने 6 सितंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में चैंबर पदाधिकारियों को निमंत्रित किया, जिसपर चैंबर पदाधिकारियों ने सहमति जताई।
बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, सह सचिव रोहित पोद्दार और शैलेष अग्रवाल शामिल थे।