सोना 750 रुपये लुढ़का, चांदी में भी बड़ी गिरावट

0

नई दिल्‍ली । कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 750 रुपये की गिरावट के साथ 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

बुधवार को चांदी भी 1,400 रुपये की गिरावट के साथ 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, जबकि पिछले कारोबारी सत्र के बाद चांदी 75,400 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिसमें) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 750 रुपये की गिरावट आई और यह 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 1,995 डॉलर प्रति औंस रह गया इसमें पिछले दिन के भाव से 26 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई।

गांधी के अनुसार अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के अनुमान से अधिक रहने के असर से दिसंबर के बाद पहली बार कॉमेक्स पर सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया, जिसने इस उम्मीद को धराशायी कर दिया कि फेडरल रिजर्व जल्द ही अपनी मौद्रिक नीति में ढील दे सकता है। चांदी के भाव भी इस दौरान गिरावट के साथ 21.97 डॉलर प्रति औंस रह गया। इससे पिछले कारोबारी सेशन में चांदी 22.82 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed