डैमरेज शुल्क में की गई बढोत्तरी को वापस लेने का हुआ निर्णय
डीआरएम के साथ चैंबर की सकारात्मक वार्ता
RANCHI: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स और रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा की एक सकारात्मक बैठक आज डीआरएम कार्यालय में संपन्न हुई।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने नये वित्तिय वर्ष की शुभकामना देते हुए नामकोम यार्ड में रैक से माल उतारने में होनेवाली दिक्कतों से अवगत कराया।
डैमरेज शुल्क में छह गुणा बढोत्तरी होने पर चिंता जताते हुए उन्होंने अवगत कराया कि व्यापारियों को 6000 रू0 की जगह अब 50 हजार रू0 तक डैमरेज शुल्क का भुगतान करना पड रहा है।
चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर डीआरएम ने अधिकारियों को कल से बढ़े हुए डैमरेज शुल्क को वापस लेने हेतु निर्देशित किया।
यह भी आग्रह किया गया कि नामकोम यार्ड में 100 लेबर के लिए रेस्ट रूम की व्यवस्था हो ताकि किसी भी समय रैक आने पर खाली करने का काम तुरंत शुरू हो सके।
जिसपर डीआरएम ने वर्तमान रेस्ट रूम की समीक्षा कर, शीघ्र कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
कोविड महामारी के दौरान से गुमला में बंद पडे रेलवे टिकट काउंटर को खोलने को जरूरी बताते हुए चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि काउंटर के बंद होने के कारण गुमला जिले के लोगों को लोहरदगा, टोरी और रांची पर निर्भर रहना पडता है।
उचित होगा कि गुमला में बंद हो चुके रेलवे टिकट काउंटर को शहर के बीचों बीच उचित स्थल पर फिर से खोलने की पहल की जाय।
प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड से छत्तीसगढ़ की रेलवे कनेक्टिविटी को जोडे जाने की बात कहते हुए ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया दुर्ग को नागपुर तक विस्तारित करते हुए इसका परिचालन प्रतिदिन करने का सुझाव दिया।
कहा गया कि इस मार्ग में भारी भीड रहती है जिस कारण यात्रियों को आरक्षित सीटें उपलब्ध नहीं हो पाती।
साथ ही रांची से अहमदाबाद नई ट्रेन के परिचालन को भी जरूरी बताया गया।
झारखण्ड चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य और डीआरयूसीसी सदस्य नवजोत अलंग ने रांची से अयोध्या सीधी ट्रेन के परिचालन को जरूरी बताया।
यह भी सुझाया कि ट्रेन संख्या 18611/12 रांची बनारस एक्सप्रेस का विस्तार लखनउ तक कर दिया जाय। इसके लिए अलग रैक की भी आवश्यकता नहीं है।
लोहरदगा-टोरी लाइन से सप्ताह में तीन दिन इस ट्रेन को परिचालित करने का निर्णय यात्रियों के हित में होगा।
डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने चैंबर प्रतिनिधिमण्डल की सभी बातों पर रांची रेलमंडल की ओर से समुचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
गुमला में टिकट काउंटर खोलने के चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर उन्होंने जल्द ही निविदा प्रक्रिया आरंभ करने के लिए आश्वस्त किया और कहा कि मई तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि पिस्का, टांगरबस्ली और टाटीसिलवे स्टेशन पर भी रैक साइडिंग-वे बनाने की दिशा में योजना पर कार्य जारी है।
चैंबर भी इसकी समीक्षा कर हमें इसकी संभावनाओं पर अपने विचार से अवगत कराये। प्रतिनिधिमंडल ने सीनियर डीसीएम निशांत कुमार और डीओईएम स्नेहा सिंह से भी मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव अमित शर्मा,
डीआरयूसीसी और कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार, सदस्य महेंद्र जैन, राजा बग्गा, अंकुर जैन, अशोक केडिया शामिल थे।