इस कंपनी के IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, कुछ ही देर बाद निवेशक बेचने लगे शेयर

0

नई दिल्‍ली । एसएमई आईपीओ Sathlokhar Synergys E&C Global ने शेयर बाजारों में शानदार डेब्यू किया है। कंपनी के आईपीओ 85.70 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 260 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 140 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में हुई है।

धमाकेदार लिस्टिंग के बाद निवेशकों बेचने लगे शेयर

Sathlokhar Synergys E&C Global आईपीओ 260 रुपये पर लिस्ट होने के बाद मुनाफावसूली का शिकार हो गया है। धमाकेदार लिस्टिंग के कुछ ही देर के बाद शेयरों में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया। जिसकी वजह से स्टॉक का प्राइस लुढ़ककर 247 रुपये के स्तर पर आ गया है।

30 जुलाई को खुला था आईपीओ

यह एसएमई आईपीओ 30 जुलाई को खुला था। वहीं, रिटेल निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 1 अगस्त 2024 तक का मौका था। कंपनी ने आईपीओ के लिए 133 रुपये से 140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी ने आईपीओ के लिए तय लॉट साइज में 1000 शेयर रखे थे। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,40,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।

3 दिन में 240 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन

आईपीओ ओपनिंग के आखिरी दिन कुल 211.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में इस दिन 160.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। पहले और दूसरे दिन क्रमशः 6.73 और 23.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, तीन दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ को 240 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

इस आईपीओ का साइज 92.93 करोड़ रुपये का था। आईपीओ के जरिए कंपनी 66.38 लाख शेयर जारी किए गए थे। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 25.34 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *