खुलने से पहले कंपनी ने जुटाया ₹43 करोड़, GMP ने भी किया गदगद, कीमत 41 रुपये

0

नई दिल्‍ली । एग्रीक्लचर सेक्टर (agriculture sector)की कंपनी नोवा एग्रीटेक लिमिटेड के आईपीओ (IPO)को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिटेल निवेशकों (retail investors)के लिए आईपीओ खुलने से पहले कंपनी (company)ने 43.14 करोड़ रुपये जुटाए हैं। ये पैसा कंपनी एंकर निवेशकों से इकट्ठा की है। किसी भी कंपनी के लिए यह एक अच्छी शुरुआत मानी जाती है। बता दें, नोवा एग्रीटेक आईपीओ 23 जनवरी को ओपन हो रहा है।

कंपनी ने 41 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.05 करोड़ शेयर एंकर निवेशकों को अलॉट किया है। इसकी जानकारी कल देर रात कंपनी की तरफ से साझा की गई। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 143.81 करोड़ रुपये का है। इसमें से फ्रेश इश्यू के जरिए 143.81 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

100 रुपये के पार पहुंचा जीएमपी, कीमत ज्यादा नहीं

क्या है प्राइस बैंड?

नोवा एग्रीटेक लिमिटेड का प्राइस बैंड 39 रुपये प्रति शेयर से 41 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 365 शेयर एक लॉट में रखे हैं। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,965 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर दांव लगा सकता है।

शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी। कंपनी ने बताया है कि रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत आईपीओ का रिजर्व रहेगा।

ग्रे मार्केट ने किया गदगद

इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार नोवा एग्रीटेक आईपीओ आज 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि मजबूत लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। अगर यही हाल रहा तो लिस्टिंग के दिन कंपनी 48 प्रतिशत का फायदा निवेशकों को दे सकती है। बता दें, कंपनी का आईपीओ 25 जनवरी को बंद होगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed