शीर्ष 8 कंपनियों की पूंजी 1.53 लाख करोड़ बढ़ी

0

नई दिल्ली। शीर्ष आठ कंपनियों की पूंजी पिछले हफ्ते 1.53 लाख करोड़ बढ़ गई। ये 8 कंपनियां बाजार में सूचीबद्ध हैं। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक का सेंसेक्स 1,279 अंक बढ़कर सार्वकालिक उच्च स्तर 82,365 पर बंद हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा 47,195 करोड़ रुपये एयरटेल की पूंजी बढ़ी। यह 9 लाख करोड़ के पार हो गई है। इन्फोसिस की पूंजी 33,611 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 8.07 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगस्त में भारतीय बाजार में शुद्ध रूप से 7,320 करोड़ के शेयर खरीदे हैं। डेट बाजार में इन्होंने 17,960 करोड़ का निवेश किया है। जुलाई में इन्होंने 32,365 करोड़ और जून में 26,565 करोड़ के शेयर खरीदे थे। इन निवेशकों के पास बहुत सस्ते बाजारों में निवेश करने के अवसर हैं। इसलिए दूसरे बाजारों में भी पैसे लगा रहे हैं।

पिछले दो महीनों की तुलना में इन निवेशकों की दिलचस्पी कम होने का मूल कारण भारतीय बाजार में उच्च मूल्यांकन है। वित्त वर्ष 2025 की अनुमानित आय से 20 गुना अधिक पर निफ्टी कारोबार के साथ अब दुनिया का सबसे महंगा बाजार है। कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं ने आरोप लगाया कि आईआईएचएल देरी कर रही है। इससे समाधान योजना को अपनाने में देरी हो रही है। हिंदुजा समूह की कंपनी ने जवाब में कहा कि वह उचित प्रक्रिया का पालन कर रही है। मॉरीशस की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। आईआईएचएल सूत्रों ने कहा, सभी आरोप गलत हैं।

The post शीर्ष 8 कंपनियों की पूंजी 1.53 लाख करोड़ बढ़ी appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *