राइस मिलर्स की समस्याओं पर खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के साथ चेंबर ने की बैठक
झारखण्ड सरकार द्वारा देय प्रोत्साहन राशि को छत्तीसगढ़, असम, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों की तर्ज पर 150/-रू0 (एक सौ पचास रू0) मात्र प्रति क्विंटल करने की अनुशंसा करने का आग्रह
सीएमआर जमा करने की समय सीमा फरवरी 2024 तक की मांग ताकि मिलर डिफॉल्टर न हों
RANCHI: सीएमआर आपूर्ति की समय सीमा बढाने, मिलर्स द्वारा किये गये सीएमआर कार्य के अंतर्गत धान परिवहन हैंडलिंग चार्ज व फोर्टिफाइड कार्य के भुगतान तथा मिलरों को देय प्रोत्साहन राशि को बढाने के मुद्दे पर
आज चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में खरसावां, चाईबासा और चाकुलिया के राइस मिलरों की एक बैठक प्रोजेक्ट भवन में खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव के साथ हुई।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि मिलर्स द्वारा केएमएस 2022-23 में सीएमआर का कार्य किया जा रहा है, जिस हेतु राइस मिलर्स को सीएमआर जमा करने हेतु विभाग द्वारा अक्टूबर 2023 तक का समय दिया गया है।
उन्होंने आग्रह किया कि सीएमआर जमा करने की समय सीमा फरवरी 2024 तक की जाय ताकि मिलर डिफॉल्टर न हों।
कोल्हान राइस मिलर्स एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि मिलर्स द्वारा केएमएस 2011-22 में किये गये सीएमआर कार्यों के अंतर्गत धान परिवहन हैंडलिंग चार्ज एवं फोर्टिफाइड कार्य का भुगतान भी अब तक नहीं किया गया है। जबकि इन कार्यों में बहुत बडी राशि का भुगतान मिलर्स द्वारा कर दिया गया है।
इस वर्ष भी सीएमआर कार्य के अंतर्गत राशि का खर्च मिलर्स द्वारा किया जा रहा है। भुगतान की प्राप्ति में विलंब के कारण मिलर्स आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
निवेदन किया गया कि उक्त कार्यों के एवज में बकाये का भुगतान यथाशीघ्र करने की अनुशंसा की जाय।
यह भी कहा गया कि विगत वर्षों में बिजली दर, मजदूरी दर, राइस मिल मशीनरी आदि में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इससे मिलिंग कार्य का खर्च बहुत अधिक बढ़ गया है। बावजूद इसके मिलिंग चार्ज में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
आग्रह किया गया कि झारखण्ड सरकार द्वारा देय प्रोत्साहन राशि को छत्तीसगढ़, असम, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों की तर्ज पर 150/-रू0 (एक सौ पचास रू0) मात्र प्रति क्विंटल करने की अनुशंसा की जाय।
मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने प्रतिनिधिमण्डल की सभी बातों पर सकारात्मक विचार के लिए आश्वस्त किया।
यह भी कहा कि कुछ चीजें तुरंत लागू कर दी जायेंगी और कुछ मांगें बजट से जुडी हुई हैं, जिसे बजट के माध्यम से लाया जायेगा।
प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नीतिन प्रकाश, कोल्हान राइस मिलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष राजीव खिरवाल, राजेश काबरा, दीपक झुनझुनवाला, विनीत रूंगटा, आनंद सक्सेरिया, सुभाष लोधा के अलावा अन्य सदस्य शामिल थे।