देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.15 अरब डॉलर से बढ़कर 585.89 अरब डॉलर पर

0

नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। विदेशी मुद्रा (foreign currency) में जारी गिरावट पर विराम लग गया है।

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves of the country) 13 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में 1.15 अरब डॉलर (Increase by $ 1.15 billion) बढ़कर 585.89 अरब डॉलर ($ 585.89 billion) पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है।

आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 13 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.15 अरब डॉलर बढ़कर 585.89 अरब डॉलर रहा है। पिछले कई हफ्तों से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही थी। पिछले हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.17 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 584.74 अरब डॉलर रह गया था।

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 17.8 करोड़ डॉलर घटकर 519.35 अरब डॉलर रहा।

हालांकि, स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.27 अरब डॉलर बढ़कर 43.57 अरब डॉलर हो गया है। आरबीआई के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.99 अरब डॉलर रहा।

साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 80 लाख डॉलर घटकर 4.97 अरब डॉलर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed