आज शेयर बाजार में काम करनेवालों को मिला बड़ा लाभ, शेयर बाजार भी तेजी के साथ बंद
]
– शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 283 , निफ्टी 97 अंक उछला
मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को भी तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आया है। वहीं गत दिवस भी बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने से भी बॉन्ड यील्ड में कमी आई है। इससे भी बाजार में उत्साह का माहौल है। इसके अलावा व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.71 फीसदी और 0.94 फीसदी की बढ़त रही। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 282.88 अंक करीब 0.44 फीसदी ऊपर आकर 64,363 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,535 तक बढ़ने के बाद 64,275 तक नीचे आया।
दूसरी तरफ पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.35 अंक तकरीबन 0.51 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। निफ्टी दिन के अंत में 19,230 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,276 के उच्च स्तर पर जाने के बाद 19,210 तक फिसला। आज कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में से 16 शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये हैं। इसमें टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक लाभ वाले शेयरों में शामिल रहे। वहीं सबसे ज्यादा लाभ टाइटन के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.22 फीसदी ऊपर आये जबकि सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए।
बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप 5 नुकसान वाले शेयर रहे। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फिनसर्व के शेयरों को 2.37 फीसदी हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार की तेजी के साथ शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 350 अंक उछलकर 64,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी 110 अंकों की उछाल के साथ 19,250 पर कारोबार कर रहा था। बाजार की चौतरफा खरीदारी में आईटी, ऑटो और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिकी फेड बैंक का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ तौर से रहा। शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए।