सोने के दाम में मामूली उछाल, चांदी की कीमत भी बढ़ी, शादी के सीजन लेटेस्ट रेट

0

]

शादी के सीजन के आगाज के साथ ही सोने-चांदी की डिमांड अचानक बढ़ जाती है. अगर आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो राहत की खबर है. सोने और चांदी कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 61,000 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 73,000 के नीचे पहुंच गई है. जानते हैं वायदा बाजार में फिलहाल ताजा रेट्स क्या हैं

सोने-चांदी की कीमत में आई मामूली बढ़त

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन वायदा बाजार में सोना फिलहाल कल के मुकाबले 78 रुपये उछाल के साथ 61,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है. वहीं बीते कल सोने के रेट 61,072 रुपये पर देखे गए थे. शुक्रवार को चांदी भी मामूली तेजी के साथ हरे निशान पर बनी हुई है. इसके भाव में 18 रुपये की बढ़त आई है और यह फिलहाल 72,916 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. वहीं 23 नवंबर को चांदी 72,901 रुपये पर थी.

घरेलू मार्केट के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 0.09 फीसदी तेजी के साथ 1,993.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में भी तेजी बरकरार है और यह 0.01 फीसदी बढ़त के साथ 23.765 डॉलर प्रति औंस बनी हुई है.

24 नवंबर, 2023 को प्रमुख शहरों के सोने-चांदी के ताजा रेट्स जानें-

दिल्ली- 24 कैरेट सोना 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
मुंबई- 24 कैरेट सोना 61,970 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
कोलकाता- 24 कैरेट सोना 61,970 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
चेन्नई- 24 कैरेट सोना 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 79,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
गाजियाबाद- 24 कैरेट सोना 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
पुणे- 24 कैरेट सोना 61,970 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
नोएडा- 24 कैरेट सोना 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
पटना- 24 कैरेट सोना 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
जयपुर- 24 कैरेट सोना 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
लखनऊ- 24 कैरेट सोना 62,120 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
वेडिंग सीजन में सोना खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान-
सोना खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इससे आप खुद ठगी से बचा सकते हैं. अगर आप गोल्ड के गहने खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले यह जरूर चेक करें कि ज्वैलरी में छह नंबर का हॉलमार्क हो. नियमों के मुताबिक कोई भी दुकानदार 6 डिजिट के हॉलमार्क के बिना सोने की ज्वैलरी नहीं बेच सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed