शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 70 हजार निफ्टी भी उछल कर 21 हजार के पार
]
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला आज भी जारी है। आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई थी, लेकिन बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स पहली बार 70 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। इसी तरह निफ्टी भी उछल कर 21 हजार अंक के दायरे के पार चला गया।
हालांकि बाद में मुनाफावसूली का दबाव बनने पर दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर थोड़ा नीचे फिसल कर कारोबार करने लगे। पहले 60 मिनट का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत की और निफ्टी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, यूपीएल, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1.86 प्रतिशत से लेकर 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल, एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयर 5.38 प्रतिशत से लेकर 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,072 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,436 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 636 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 9 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 100.03 अंक की मजबूती के साथ 69,925.63 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने उछल कर 70 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार में ही मुनाफावसूली का दबाव बनने पर ये सूचकांक लाल निशान में 69,797.15 अंक के स्तर तक लुढ़क भी गया। लेकिन ये दबाव अधिक देर तक नहीं रहा और खरीदारों ने लिवाली करके दोबारा इसे हरे निशान में पहुंचा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 159.02 अंक की मजबूती के साथ 69,984.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 4.10 अंक की कमजोरी के साथ 20,965.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। गिरावट के साथ शुरुआत करने के बावजूद ओपनिंग के मामले में निफ्टी ने आज फिर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड कायम किया। बाजार खुलते ही लिवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी भी थोड़ी ही देर में उछल कर 21,019.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक एक बार फिर लाल निशान में 20,923.70 अंक तक गिर गया। लेकिन खरीदारों ने थोड़ी देर में ही लिवाली करके इसे वापस हरे निशान में पहुंचा दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 39.20 अंक की मजबूती के साथ 21,008.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 166.69 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,992.29 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 12.10 अंक यानी 0.06 प्रतिशत मजबूत होकर 20,981.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 69,825.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 68.25 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की छलांग लगा कर 20,969.40 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।