हत्यारों की अविलम्ब गिरफ़्तारी नहीं तो तीव्र आंदोलन करेंगे : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों में खौफ़ और नाराजगी मोराबादी इलाके में हत्या से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
RANCHI: सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि राजधानी रांची में अपराधिक घटनाओं में अचानक आयी तेजी बहुत ही गंभीर बात है और इससे सभी लोगों में भय का वातावरण व्याप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि राजधानी के चिरौंदी में मोरहाबादी स्थित रांची जूस सेंटर के मालिक मुकेश साव एवं उनके कर्मचारी की हत्या वास्तव में पुलिस की विफलता और लापरवाही के साथ ही राज्य की राजधानी के कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. बब्बू ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति तब है जब पिछले 1 जुलाई को ही मुकेश साव ने लालपुर थाना में आवेदन देकर अपने ऊपर हमले की आशंका जतायी थी और अपने आवेदन में एक व्यक्ति विशेष का नाम भी बताया था, जो कि लगातार उनका पीछा कर रहा था।
उन्होंने कहा कि उन पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने उस आवेदन को गंभीरता से नहीं लिया और राजधानी के मोरहाबादी जैसे पॉश इलाके में दो निर्दोष नागरिकों की हत्या हो गयी।
डॉ. बब्बू ने कहा कि दोषी अपराधियों के विरुद्ध अविलम्ब सख्त कार्रवाई की जाये अन्यथा लोगों के मन से क़ानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और अपराधियों के मन से क़ानून का खौफ़ समाप्त हो जायेगा।
डॉ. बब्बू ने कहा कि यदि 48 घंटे के अन्दर हत्यारों की गिरफ़्तारी न हुई और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी तो रांची रिवोल्ट जनमंच तीव्र आंदोलन पर विवश होगा।