ऑनलाइन गेम के चक्कर में आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, गलती पड़ेगी भारी – aajkhabar.in
नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर हर कुछ दिनों में तरह-तरह के स्कैम देखने को मिलते हैं। अब इंस्टाग्राम पर एक नया स्कैम चल रहा है. यह स्कैम इंस्टाग्राम ट्रेंड की आड़ में चल रहा है और इस ट्रेंड का नाम है गेट टू नो मी। यदि इसका अनुवाद किया जाए तो इसका अर्थ है ‘मुझे जानो’। इस ट्रेंड के तहत लोग अपनी निजी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं जो बेहद खतरनाक है।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट अलियाना शिलोह ने इंस्टाग्राम यूजर्स को इस ट्रेंड को लेकर आगाह किया है. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसे 15 लाख लोग देख चुके हैं. इलियाना ने लोगों के इस ट्रेंड से जुड़ने पर रोक लगा दी है. इस ट्रेंड में लोग अपनी निजी जानकारी जैसे फोन नंबर, ई-मेल आईडी, लोकेशन आदि साझा कर रहे हैं जो हैकर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस ट्रेंड के तहत लोगों से उनकी उम्र, ऊंचाई, जन्मतिथि, टैटू, पियर्सिंग आदि जैसी जानकारी मांगी जा रही है। ट्रेंड में शामिल होने के लिए ऐसे सवालों का जवाब देना बिल्कुल भी उचित नहीं है.