ममता बनर्जी ने बाबा लोकेनाथ मंदिर का दौरा किया, चुनाव से पहले पार्टी नेताओं को तैयार रहने के निर्देश

0

नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित बाबा लोकेनाथ मंदिर का दौरा किया। इसके बाद ममता बनर्जी ने चाकला इलाके में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने पार्टी नेताओं और मंत्रियों को गांवों का दौरा करने और लोगों से मिलने के निर्देश दिए। साफ है कि टीएमसी चीफ ने पार्टी नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दे दिया है।

‘धर्म का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए’

जनसभा में अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने कहा कि ‘हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और धर्म का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ‘दुनिया का कोई भी धर्म हिंसा नहीं सिखाता है बल्कि दया, प्रेम और भाईचारा सिखाता है।’ ममता बनर्जी ने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि सिर्फ चुनाव के समय धर्म का सम्मान करना, हमारी ऐसी सोच नहीं है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘उनका सपना है कि पश्चिम बंगाल को सिर्फ पर्यटन के लिए मशहूर राज्य के तौर पर जाना जाए बल्कि धार्मिक पर्यटन वाले राज्य के तौर पर भी इसकी पहचान बने।

चुनाव की तैयारियों के दिए निर्देश

जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैंने राज्य के मंत्रियों को गांवों का दौरा करने और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने हमारा फंड रोक दिया है लेकिन हम राज्य के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *