इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू, 2500 रखा टोकन अमाउंट; मार्च में पहुंचेगा आपके घर

0

नई दिल्‍ली । बेंगलुरु स्थित कंपनी एथर एनर्जी ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 एपेक्स की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने यह जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है। ग्राहक 2,500 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं।
बुकिंग शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। इसकी डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होगी। इसका सीधा मुकाबला Ola S1 Pro से देखने को मिलेगा।

450 रेंज में सबसे ऊपर होगा

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन तरुण मेहता ने अपने पोस्ट में कहा कि यह अब तक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है।

इस स्कूटर को 450 सीरीज में सबसे ऊपर रखा जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम एथर 450 एपेक्स होगा। तरुण ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि हमने अपने समुदाय के कुछ सदस्यों को बुलाया, जिन्होंने इस सबसे तेज़ स्कूटर को चलाया। इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *