कब आएगी मारुति सुजुकी eVX SUV और इसमें क्या कुछ होगा खास, जान लीजिये

0

नई दिल्‍ली । मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार, ईवीएक्स का प्रोडक्शन वेरिएंट जल्द ही भारतीय सड़कों पर दिखाई देगा. जोकि घरेलू बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण लॉन्चिंग होगी. MSIL के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक, सेल्स और मार्केटिंग, शशांक श्रीवास्तव ने एबीपी से बात करते हुए बताया, कि ईवीएक्स अगले साल तक अपने प्रोडक्शन वेरिएंट के अवतार में आ जाएगी।

हमें उम्मीद है कि ईवीएक्स का प्रोडक्शन वेरिएंट, जिसे नए नाम के साथ पेश किया जा सकता है. वित्त वर्ष 2024-25 के आसपास देखने को मिलेगी।

जिस eVX को ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया गया था, उसे हाल ही में लगभग प्रोडक्शन के आस पास अवतार में पेश किया गया है. जो कॉन्सेप्ट लुक को बरकरार रखता है. प्रोडक्शन स्पेक eVX लगभग 4300 mm की लंबाई के साथ ग्रैंड विटारा के बराबर साइज का होगा, जबकि 60kWh बैटरी पैक के साथ रेंज लगभग 550 किमी होगी।

जरुरी बात ये है कि, ये स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर पैदा हुआ इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर है, जिसका मतलब यह है कि, प्रोडक्शन स्पेक ईवीएक्स काफी जगह के साथ 2700 mm लंबे व्हीलबेस के साथ आएगा. यह मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा स्पेस वाली एसयूवी हो सकती है. दूसरी जरुरी बात, इसका बैटरी पैक और कार का लोकलाइजेशन ईवीएक्स को कीमत के मामले में कॉम्पिटीटर बनाएगा. मारुति अपनी ईवीएक्स का प्रोडक्शन गुजरात में हंसलपुर फैसिलिटी में करेगी और वहीं से टोयोटा वेरिएंट भी तैयार किया जाएगा।

मारुति लंबे समय से अपनी इस ईवी स्पेस पर फोकस बनाये हुए है. हालांकि मौजूदा समय में कंपनी केवल हाइब्रिड कारों की बिक्री करती है, जबकि ईवीएक्स इसकी सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक बन सकती है. क्योंकि ईवी में ग्राहकों की रुचि अभी जोर शोर से देखने को मिल रही है. हाइब्रिड भी पोर्टफोलियो का जरुरी हिस्सा बनी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *