छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का शीतकालीन सत्र शुरू, विष्णुदेव साय समेत डिप्टी सीएम ने ली शपथ
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली।
प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई।
डॉ रमन सिंह बने विधानसभा अध्यक्ष
इसके बाद डॉ रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सीएम विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत उन्हें आसंदी तक लेकर पहुंचे। इस दौरान महंत ने कहा आप जहां बैठे हैं वो मेरा अतीत है।
मुख्यमंत्री साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत,विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और केदार कश्यप ने रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा और डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुन्नूलाल मोहले, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और विधायक भावना बोहरा ने समर्थन किया।