पंजाब सरकार पाकिस्तान की सिख तीर्थयात्रियों के पवित्र स्थल पर बनाएगी ‘दर्शन रिजॉर्ट’

0

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब के करीब एक ‘दर्शन रिजॉर्ट’ का निर्माण कराएगी ताकि वहां रहने वाले सिख तीर्थयात्री पवित्र स्थल का मनोरम दृश्य देख सकें। पंजाब प्रांत के पर्यटन सचिव राजा जहांगीर अनवर ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पांच मंजिला दर्शन रिजॉर्ट का निर्माण अगले महीने शुरू होगा और इसपर 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च होने का अनुमान है। करतारपुर गलियारा का उद्घाटन 2019 में किया गया था। यह गलियारा भारत को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ता है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव 16 वीं शताब्दी की शुरुआत में रहे थे और उनका यहीं ‘ज्योति ज्योत समाना’ (देहावसान) हुआ था।
करीब चार किलोमीटर लंबा यह गलियारा भारतीय तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा के लिए वीजा मुक्त सुविधा प्रदान करता है। अनवर ने कहा कि इस परियोजना की परिकल्पना दुनियाभर से आने वाले सिखों की सुविधा के लिए की गई है। उन्होंने परियोजना के बारे में बताया कि रिजॉर्ट का निर्माण गुरुद्वारा दरबार साहिब से महज 500 मीटर की दूरी पर किया जाएगा। अनवर ने कहा, ‘‘परियोजना की शुरुआत अगले महीने होगी और 2024 के अंत तक रिसॉर्ट के बनकर तैयार होने की उम्मीद है।”

उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए पंजाब सरकार वित्तपोषण करेगी। पंजाब के पर्यटन सचिव ने बताया कि दर्शन रिजॉर्ट की सबसे ऊपरी मंजिल पर कम से कम 10 सुइट (सुविधायुक्त विशेष कक्ष), मिनी थिएटर और जिम होंगे। उन्होंने कहा कि रिजॉर्ट से करतारपुर साहिब का शानदार दृश्य दिखेगा। अनवर ने कहा, ‘‘पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने पहले ही पंजाब पर्यटन विभाग द्वारा 50 कमरों वाले दर्शन रिजॉर्ट के निर्माण को मंजूरी दे दी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed