दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में अज्ञात शख्स ने खाने में दिया जहर, हालत गंभीर
नई दिल्ली । पाकिस्तान से भारत में वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान में रविवार देर रात अज्ञात शख्स ने दाऊद इब्राहिम को खाने में जहर दे दिया। इसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दाऊद का कराची के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछले कई घंटों से पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं भी बंद थी। कई घंटों के बाद रात करीब आठ बजे इंटरनेट सेवाओं को फिर से चालू कर दिया गया है।
वहीं, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के दफ्तर में आईएसआई और पाकिस्तान के आलाधिकारियों की बैठक हुई है। जानकारी के मुताबिक, यह बैठक कई घंटों तक चली। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी अभी तक यह पता लगाने में विफल हुई है कि वह अज्ञात आदमी कौन था, जिसने दाऊद को जहर दिया।
पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने दावा किया है कि पाकिस्तान में कई घंटों से इंटरनेट बंद था। करीब 12 घंटों के बाद इंटरनेट को फिर से चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दाऊद की हालत गंभीर है और वह कराची के किसी अस्पताल में भर्ती है। हालांकि, अस्पताल का नाम अभी सामने नहीं आया है। आरजू ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मिंयादाद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। जावेद को दाउद का करीबी बताया जाता है।
आईएसआई समर्थित दाऊद 12 मार्च, 1993 के उन सिलसिलेवार विस्फोटों का मास्टरमाइंड है, जिसमें 257 लोग मारे गए थे और 713 अन्य घायल हुए तथा कई करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में उसके रिश्तेदारों से अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। भारतीय अधिकारी दाऊद की तलाश में हैं। वह कराची में रहता है और अक्सर खाड़ी देशों की यात्रा करता रहता है।