सपा विधायक अबु आजमी ने की केस वापस लेने की मांग, जलगांव रैली के दौरान हमास का झंडा फहराने का आरोप

0

मुंबई । महाराष्ट्र में सपा विधायक अबु आजमी ने मांग की है कि जलगांव रैली के दौरान हमास का झंडा फहराने के आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने की मांग की है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अबु आजमी ने आरोपों को खारिज कर दिया और इन्हें गलत बताया। बता दें कि बीती 8 नवंबर को जलगांव में फलस्तीन के समर्थन में रैली आयोजित की गई थी।

भाजपा एमएलसी ने लगाए थे आरोप

भाजपा के एमएलसी प्रसाद लाड ने बीते हफ्ते विधानपरिषद में चर्चा के दौरान दावा किया कि जलगांव की रैली के दौरान हमास के झंडे लहराए गए। साथ ही हमास के समर्थन में नारे भी लगाए गए। भाजपा एमएलसी के दावे पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सुनिश्चित किया कि इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सपा विधायक अबु आजमी ने कहा कि ‘एक एमएलसी ने कहा और उसके तुरंत बाद 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। यह दावा झूठा है और प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीन का झंडा लिया हुआ था।’ अबु आजमी ने कहा कि ‘सभी 11 आरोपियों को फंसाया गया है और दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की।’

अबु आजमी ने कही ये बात

अबु आजमी ने कहा कि धारागांव में फलस्तीन के समर्थन में जो रैली आयोजित की गई थी, उसके लिए इजाजत ली गई थी। एक स्थानीय संगठन ने बाद में एक काउंटर रैली आयोजित की और उसमें भड़काऊ नारे लगाए गए। यह रैली बिना इजाजत के आयोजित की गई थी लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया। सपा विधायक ने कहा कि काउंटर रैली करने वाले प्रदर्शनकारियों ने ही रैली में हमास के झंडे लहराने का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed