अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती; जहर देने की आशंका

0

नई दिल्‍ली । मुंबई (Mumbai)हमलों का गुनहगार और वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)को पाकिस्तान में जहर देने की अफवाह (Rumor)है। खबर के मुताबिक उसे पाकिस्तान (Pakistan)के बड़े शहरों में से एक कराची (karachi)के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई कि जहर किसने दिया।

खबर है कि दाऊद को अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। कहा जा रहा है कि अस्पताल की उस मंजिल पर उसका इलाज चल रहा है। यहां अस्पताल के बड़े अधिकारियों और परिवार के सदस्यों को ही आने की अनुमति है। फिलहाल, मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन के अस्पताल में भर्ती होने पर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA को हसीना पारकर के बेटे दाऊद के कराची में होने की जानकारी दी थी।

मुंबई हमलों का मास्टरमांइड है दाऊद
वांछित आतंकवादी और डी-कंपनी का सरगना दाऊद इब्राहिम भारत का भगोड़ा है। वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का सरगना है। मुंबई में हुए सीरियल धमकों में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी? इस घटना में हजारों लोग घायल भी हुए थे। इस घटना के बाद उसे भारत का वांछित आतंकवादी घोषित कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में शरण ले रखी है। भारत ने कई बार इसके सबूत भी पेश किए हैं। हालांकि पाकिस्तान लगातार उसकी देश में मौजूदगी से इनकार करता रहा है।

सोशल मीडिया पर खबर वायरल
दाऊद इब्राहिम को जहर देने की अटकलों से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कथित जहर देने के पीछे के उद्देश्यों के बारे में अटकलें आंतरिक सत्ता संघर्ष से लेकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान पर बाहरी दबाव तक हैं। इससे पहले पाकिस्तान में पिछले दिनों लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अदनान अहमद उर्फ ​​अबू हंजला सहित कई वांछित आतंकवादी मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed