शेयर बाजार दिसंबर में निवेशकों की हुई खूब बल्‍ले-बल्‍ले, 11 दिनों में कमा लिए इतने करोड़

0

]

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए दिसंबर महीना अब तक काफी शानदार रहा है। निवेशकों की दिसंबर में अबतक करीब 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हुई है। महज 11 कारोबारी दिनों में बाजार ने लोगों को जमकर मुनाफा कराया है। मजबूत ग्लोबल
नई दिल्‍ली । शेयर बाजार के निवेशकों के लिए दिसंबर महीना अबतक काफी शानदार रहा है। निवेशकों की दिसंबर में अबतक करीब 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हुई है। महज 11 कारोबारी दिनों में बाजार ने लोगों को जमकर मुनाफा कराया है। मजबूत ग्लोबल संकेतों, बीजेपी की तीन राज्यों में जीत और क्रूड की कीमतों में नरमी से बाजार रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। आज यानी शुक्रवार 15 दिसंबर को भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स ने पहली बार 71,000 का लेवल क्रॉस किया। इससे शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति 2 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 30 नवंबर को कारोबार खत्म होते समय 335.60 लाख करोड़ रुपए था, जो आज 15 दिसंबर को बढ़कर 357.85 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस तरह दिसंबर महीने में अबतक निवेशकों की संपत्ति में करीब 22.25 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
आज कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37% बढ़कर 71,483.75 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों का वाला सूचकांक, निफ्टी 273.95 अंक या 1.29 फीसदी बढ़कर 21,456.65 के स्तर पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed