आपकी राह को आसान करने में मील का पत्‍थर साबित होगा ये ऐप, सेहत से लेकर करियर तक के लिए मिलेंगे टिप्स

0

योग्यता के अनुरूप नौकरी नहीं मिलती। नौकरी मिलती है, तो सैलरी अपेक्षा के अनुरूप नहीं होती। नौकरी तलाशने की आपकी राह को आसान करने में यह ऐप एक मील का पत्थर साबित

नई दिल्‍ली । स्मार्टफोन के बिना अब जिंदगी की कल्पना करना संभव नहीं। स्मार्टफोन हैं, तो तरह-तरह के ऐप हैं। अपने इस नए कॉलम के जरिए हम आपको देंगे, ऐसे ही उपयोगी ऐप्स की जानकारी। ताकि आपकी जिंदगी बन सके, पहले से कुछ ज्यादा आसान, कुछ ज्यादा मजेदार!

ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए फायदेमंद

जो काम एक्सपर्ट कर सकते हैं, वह काम हम आम लोगों के लिए कर पाना कई गुना मुश्किल हो जाता है। ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे की परवरिश ऐसी ही एक चीज है। बच्चों की परवरिश यूं ही मुश्किल भरा काम है, उस पर बच्चे को अलग से थेरेपी की जरूरत हो तो चुनौती कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को नियमित रूप से मनोविशेषज्ञ, स्पीच थेरेपिस्ट, बिहेवियरल थेरेपिस्ट और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की जरूरत होती है। हर अभिभावक की इन तक पहुंच हो, यह संभव नहीं। ऐसे में अपने खास बच्चे की परवरिश को थोड़ा आसान बनाने और उनमें सभी जरूरी स्किल्स को विकसित करने के लिए आप इस ऐप की मदद ले सकती हैं। इसकी मदद से ना सिर्फ आपके लिए अपने बच्चे को नियमित रूप से विभिन्न थेरेपी देना आसान होगा बल्कि यहां अपने जैसे अभिभावकों द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को देखकर भी काफी कुछ सीख सकेंगी।

करियर से जुड़ा सही निर्णय लेने के लिए

अच्छी पढ़ाई, बेहतरीन करियर और खुशहाल जिंदगी…अधिकांश लोगों के सपनों का क्रम अमूमन यही होता है। पर, कई दफा अच्छी पढ़ाई करने के बावजूद करियर की राह इतनी आसान नहीं होती। योग्यता के अनुरूप नौकरी नहीं मिलती। नौकरी मिलती है, तो सैलरी अपेक्षा के अनुरूप नहीं होती। नौकरी तलाशने की आपकी राह को आसान करने में यह ऐप एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। यहां ना सिर्फ आप नौकरी की तलाश कर सकती हैं, बल्कि करियर में आगे बढ़ने के लिए जरूरी तैयारियों की रूपरेखा भी तय कर सकती हैं। ऐप पर 32 लाख से ज्यादा कंपनियों के रिव्यू उपलब्ध हैं। कंपनियों द्वारा दिए जा रहे वेतनमान की जानकारी यहां है, साथ ही इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं, उसकी जानकारी भी आप ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकती हैं। अपने करियर के बारे में सही निर्णय लेने में यह ऐप आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

स्ट्रेस फ्री रहने के लिए

मन की शांति की तलाश में हम सब हैं, पर बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो अपने इस लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं। मन की शांति पाने में गूगल द्वारा 2023 के सबसे अच्छे ऐप्स में चुना गया यह ऐप आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यह ऐप ध्यान, नींद और रिलैक्सेशन तकनीकों की मदद से मानसिक शांति पाने में आपकी मदद करेगा। आज के समय में तनाव, एंग्जाइटी और जिंदगी की दैनिक जिम्मेदारियां साथ मिलकर कभी-कभार हम पर पूरी तरह से हावी हो जाती हैं। यह ऐप ध्यान, प्राणायाम, व्यायाम, सकारात्मक बातें, अच्छी नींद व अपनों की बातों को एक जगह लिखने के लिए आपको प्रेरित कर मन की उथल-पुथल को शांत करने में आपकी मदद करेगा। यह ऐप अभी हिंदी और अंग्रेजी के अलावा पांच अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed