हेमंत सरकार की ऐतिहासिक विफलता,आकंठ भ्रष्टाचार ,युवाओं की परेशानियों को लेकर राज्य सरकार को घेरेगी भाजपा: अमर कुमार बाउरी
RANCHI: आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में संपन्न विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार पिछले 4 वर्षों से राज्य की जनता को केवल ठग रही है। हेमंत सरकार की विफलता ऐतिहासिक है।
उन्होंने कहा कि राज्य में आकंठ भ्रष्टाचार व्याप्त है। राज्य में सत्ताधारी दल के नेताओं से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं।
मशीनें गिनती करते हुए थक जा रही हैं। मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार के घेरे में हैं। छठे समन के बाद भी ईडी की पूछताछ से भाग रहे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कानून की अवहेलना कर रहे। राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त है।
जेल में और जेल के बाहर हत्याएं हो रही।राज्य में आराजकता का माहौल है।
कहा कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं।बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नही है।
उन्होंने कहा कि राज्य की परीक्षा संचालित करने वाली एजेंसियां जेएसएससी, जेपीएससी परीक्षा संचालित करने में विफल हो रही।
बेरोजगार युवा, पारा शिक्षक,संविदा कर्मी,निविदाकर्मी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं।
कहा कि भाजपा जनता से जुड़े ऐसे सारे मुद्दों को सदन में जोरदार तरीके से उठाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी।
मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि आज हेमंत सरकार की नाकामियों से राज्य कराह रहा है।
सरकार यदि जनता से जुड़े मुद्दों का सही उत्तर देगी तो पार्टी सरकार का सहयोग करेगी लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से सही उत्तर नही मिलने पर पार्टी सरकार का विरोध करने केलिए बाध्य होगी।