टेस्ला को मिलेगी ईवी आयात पर छूट या सब्सिडी? जानिए क्या चाहते हैं मस्क और मोदी
टेस्ला को मिलेगी ईवी आयात पर छूट या सब्सिडी? ये रहा सरकार का जवाब, जानिए क्या चाहते हैं मस्क और मोदी
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे नामचीन कंपनी टेस्ला भारत में एंट्री लेना चाहती है, लेकिन क्या देश में टेस्ला को ईवी आयात पर छूट या सब्सिडी मिलेगी या नहीं? इस पर सरकार ने अपना जवाब दिया है।
टेस्ला को मिलेगी ईवी आयात पर छूट या सब्सिडी? ये रहा सरकार का जवाब, जानिए क्या चाहते हैं मस्क और मोदी
भारतीय बाजार में टेस्ला की एंट्री करने की एलन मस्क की योजना को बड़ा झटका देते हुए केंद्र सरकार ने अब कहा है कि वह देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात के लिए सब्सिडी या किसी भी तरह की छूट देने के किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने एक प्रश्न के उत्तर में यह जवाब दिया है।
100-200 नहीं, बल्कि इस कंपनी की 20 लाख कारों में आई बड़ी खराबी! काम नहीं किया ये फंक्शन तो होगा बड़ा एक्सीडेंट, ये बताकर रिकॉल जारी
क्या चाहते थे मस्क और मोदी सरकार?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला और भारत सरकार के बीच एक साल पहले से बातचीत चल रहा थी। इलेक्ट्रिक कार निर्माता पहले भारत में प्रतिस्पर्धी कीमतों पर देश के बाद निर्मित अपनी कारों को बेचने के लिए टैक्स में कटौती चाहता था, जबकि मोदी सरकार चाहती थी कि टेस्ला अपनी कारों का निर्माण स्थानीय स्तर पर शुरू करे।
मोदी और मस्क की बैठक
इस साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद मस्क ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने टेस्ला से भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने का आग्रह किया था और वह ऐसा करने का इरादा भी रखते थे। मस्क ने कहा था कि मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी।
आयातित वाहनों पर 15% की छूट
इकोनॉमिक टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए एक प्लांट स्थापित करने के लिए तभी तैयार है, जब सरकार भारत में ऑपरेशन के पहले दो सालों में आयातित वाहनों पर 15% की रियायती शुल्क को मंजूरी दे।