13 दिसंबर को संसद में बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन के बाद बड़ा एक्शन, 8 सुरक्षाकर्मी किए गए सस्पेंड

0

नई दिल्ली। बुधवार, 13 दिसंबर को संसद में हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा उल्लंघन के बाद कम से कम 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान घुसपैठिये दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे।संसद की सुरक्षा में चूक के चलते लोकसभा सचिवालय के सात कर्मचारियों पर गाज गिरी है। दरअसल सुरक्षा में चूक के चलते इन सातों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि बुधवार को संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई जब दो युवक लोकसभा के अंदर पहुंच गए, जब संसद की कार्यवाही चल रही थी।

इस दौरान आरोपियों ने स्प्रे निकालकर पूरे सदन में धुंआ फैला दिया। वहीं एक युवती और एक युवक ने संसद भवन के बाहर भी ऐसा ही किया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पांचवा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है

चार आरोपियों ने रंगीन धुआं छोड़ा और संसद के अंदर और बाहर नारेबाजी की। इस दौरान संसद टीवी के विजुअल में नीली जैकेट पहने एक व्यक्ति को सदन में बेंचों पर कूदते हुए देखा जा सकता है। इसके तुरंत बाद लोकसभा की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र अग्रवाल ने सत्र स्थगित कर दिया था। वहीं इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय ने ली है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने 200 अधिकारियों की टीम तैयार की है, जिसमें 20 इंस्पेक्टर शामिल हैं।

देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक की घटना ने हर किसी को सकते में डाल दिया। दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा में अचानक से कूद गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान एक युवक ने अपने जूते में से स्मोक क्रैकर निकाला और स्प्रे करना शुरू कर दिया। हालांकि समय रहते सुरक्षाबलों और सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। वहीं संसद भवन के बाहर हंगामा कर रहे एक महिला और युवती को पकड़ लिया गया। इस पूरे मामले में अभी तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि एक अन्य युवक फरार चल रहा है।

पकड़े गए लोगों की पहचान सागर शर्मा, डी मनोरंजन, नीलम देवी, अमोल शिंदे और ललित झा और विक्की के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से सागर शर्मा और डी मनोरंजन ने विजिटर पास बनवाया था। सदन में कूदे दोनों युवकों में से एक इंजीनियरिंग का छात्र है जबकि दूसरा युवक पेशे से इंजीनियर है। बुधावर शाम को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई, जिसमें सीआइएसएफ, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed