भूख से मर रही गाजा की आधी आबादी,आवश्यक खाद्य सामग्रियों का पहुंचना ‘लगभग असंभव’
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि युद्धरत गाजा की आधी आबादी भूख से मर रही है क्योंकि आवश्यक आपूर्ति का केवल एक भाग ही गाजा पट्टी के अंदर पहुंच पा रहा है।
नई दिल्ली । संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि युद्धरत गाजा की आधी आबादी भूख से मर रही है क्योंकि आवश्यक आपूर्ति का केवल एक भाग ही गाजा पट्टी के अंदर पहुंच पा रहा है। संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के उप निदेशक कार्ल स्काऊ ने शनिवार को कहा,‘‘आवश्यक आपूर्ति का केवल एक अंश ही गाजा पट्टी में प्रवेश कर पा रहा है और 10 में से नौ लोगों को हर रोज खाना नहीं नसीब हो पा रहा है।”
स्काऊ ने कहा कि गाजा में ऐसी स्थितियां हैं कि वहां आवश्यक सहायता सामग्रियों का पहुंचना ‘लगभग असंभव’ हो गया है। इजरायल का कहना है कि हमास को खत्म करने और इजरायली बंधकों को घर लाने के लिए उसे गाजा पर हवाई हमले जारी रखने होंगे।
इज़रायल रक्षा बलों के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचडर् हेचट ने कल बीबीसी से कहा,‘‘किसी भी नागरिक की मौत और उनकी तकलीख तथा पीड़ा की स्थिति दर्दनाक है, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हम गाजा पट्टी के अंदर जितना संभव हो सके उतना पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”