पहली पत्नी संग इवेंट में पहुंचे आमिर खान, बेटी आयरा खान को किया सपोर्ट
मुंबई। आमिर खान के घर बहुत जल्द शाहनाइयां बजने वाली हैं। जी हां, अगले साल जनवरी में उनकी लाडली बेटी आयरा खान की शादी होने वाली है।
आयरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी रचाने जा रही हैं। इन दिनों वह शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं।
शादी की तैयारियों से कुछ समय निकालकर आयरा खान एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की। इस अवॉर्ड शो में आयरा खान को एक खास पुरष्कार ने नावाजा भी गई।
वहीं इन खुशी के मौके पर उनके मंगेहत नुपुर भी वहीं मौजूद रहें। ऐसे में भला आमिर खान कैसे पीछे रह सकते हैं।