महुआ मोइत्रा संसद से निलंबित, सांसद दानिश अली रमेश बिधूड़ी मामला अब तक लटका

0

 

 

 

नई दिल्‍ली । सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के ख़िलाफ़ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। बिधूड़ी ने उनके समुदाय की तरफ इशारा करते हुए आपत्तिजनक बातें कहीं थीं । ये सदन की कार्यवाही के दौरान प्रसारित भी हुआ था। दानिश अली ने इस मामले की संसद की विशेषाधिकार समिति से शिकायत की है. हालांकि कुंवर दानिश अली ने कहा है कि अब तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विशेषाधिकार समिति ने गुरुवार को इस मामले पर पहली सुनवाई की है। जबकि सांसद महुआ मोइत्रा के मामले में जांच हो गई और कार्रवाई के तौर पर उन्‍हें संसद से निलंबित भी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रमेश बिधूड़ी ने संसदीय समिति के समक्ष अपनी भाषा पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है पर इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं हुई है।
बता दें, महुआ मोइत्रा पर सदन में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप हैं. मोइत्रा ने बार-बार इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा की शिकायत संसदीय समिति से की थी। गुरुवार को संसद में एथिक्स समिति की रिपोर्ट के सदन में पेश होने के बाद जिसकी सिफ़ारिश पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। विपक्ष ने जहां इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है वहीं सरकार का कहना है कि सबकुछ नियमों के तहत हुआ है। महुआ मोइत्रा के निलंबन पर बीजेपी नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा है, उनसे सवाल के बदले पैसे लेने के बारे में पूछा गया था. उन्होंने स्वीकार किया है कि गिफ़्ट लिए, अब और क्या सबूत चाहिए। वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है, महुआ को एथिक्स समिति के सामने बुलाया गया था, अगर उन्हें जवाब देना था तो वहां देतीं। सदन में दानिश अली को लेकर विवाद 21 सितंबर को शुरू हुआ था और महुआ को लेकर अक्‍टूबर के दूसरे सप्ताह में। महुआ के मामले में कार्रवाई करते हुए जहां उन्हें निलंबित कर दिया गया है, वहीं दानिश अली को गाली दिए जाने का मामला लंबित हैं। दानिश अली ने कहा, मेरे मामले में अभी तक कुछ हुआ नहीं है, कुछ होगा तो आगे सामने आएगा। हालांकि प्रिविलेज समिति ने गुरुवार को इस मामले में सुनवाई की है। दानिश अली कहते हैं, अब देखना है कि उसमें क्या निकलता है। वे मानते हैं कि महुआ मोइत्रा का निलंबन सदन में हुआ अन्याय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *