बिग बॉस -अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय के कैरेक्टर पर उठाई उंगली, दोनों के बीच इस कदर लड़ाई

0

बिग बॉस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। बीते एपिसोड में दोनों के बीच गंदी लड़ाई हुई और अभिषेक ने सारी हदें पार कर दीं। अभिषेक ने ईशा मालवीय के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ा दीं और वन नाइट स्टैंड का भी आरोप लगाया। जानिए इस बारे में।

नई दिल्ली । उडारियां स्टार अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय जब से बिग बॉस 17 में आए हैं, अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। बीते एपिसोड में दोनों के बीच इस कदर लड़ाई बढ़ गई कि वे सारी हदें भूल गए। अभिषेक कुमार ने ईशा पर ऐसे-ऐसे आरोप लगाए कि लोगों के कान खड़े हो गए।
अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की लड़ाई ऐश्वर्या शर्मा से शुरू हुई। दरअसल, राशन डिस्ट्रीब्यूशन की वजह से ऐश्वर्या की अभिषेक से बहस हो गई। इस लड़ाई में खानजादी भी कूद गईं और उन्होंने ऐश्वर्या पर कम हाइट को लेकर तंज कसा। ईशा ने कहा कि ये तो बॉडीशेमिंग है। इस पर अभिषेक ने खानजादी की साइड ली और ईशा को जवाब दिया।
ईशा और अभिषेक की हुई गंदी लड़ाई

ऐश्वर्या शर्मा और खानजादी की लड़ाई के बीच अभिषेक और ईशा के बीच जंग छिड़ गई। ईशा ने कहा कि वह हमेशा उन्हें गलत ठहराने की कोशिश करते हैं। यही नहीं, उन्होंने अभिषेक को जानवर तक कहा। अभिषेक ने भी ईशा को पलटवार करने में देरी नहीं दिखाई। उन्होंने ईशा के कैरेक्टर पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वह वन नाइट स्टैंड करती हैं। ईशा ने अभिषेक की बॉडी पर कमेंट किया वह स्टैरॉइड लेते हैं। अभिषेक ने भी कहा कि ईशा ब्यूटी इंजेक्शन लेती हैं।

ईशा मालवीय के कैरेक्टर की उड़ी धज्जियां
अभिषेक ने खुलेआम कहा कि ईशा मालवीय खूबसूरती के लिए ब्यूटी इंजेक्शन लेती हैं और वह उन्हें कई बार देख चुके हैं। अभिषेक ने कहा कि 19 साल की उम्र में ईशा वन नाइट स्टैंड करती हैं और उनके माता-पिता उनसे परेशान हैं। दोनों की लड़ाई में समर्थ जुरेल भी बीच में आते हैं। तीनों के बीच किचन एरिया में युद्ध खत्म होता है तो गार्डन एरिया में अभिषेक समर्थ से ईशा के बारे में कहा, “देख ले। पार्टी ही करने जाती है या रात कहीं और…।”
बता दें कि ईशा और अभिषेक उडारियां के दौरान एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। अभिषेक से ब्रेकअप के बाद ईशा, समर्थ के साथ रिलेशनशिप में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed