किशनपोल में 18 राउंड हुए पूरे, आमीन कागजी 10981 मतों से आगे – aajkhabar.in
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के 18 राउंड की गिनती हुई पूरी। अब तक कांग्रेस प्रत्याशी अमीन कागजी 10981 मतों से आगे।
चंद्रमनोहर बटवाडा ने कहा कि ‘अभी तक जो ट्रेंड है, उसमे अमीन कागजी आगे हैं और हमे समय कम मिला। किशनपोल में अभी दो राउंड बाकी है।
वही बगरू विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश वर्मा को 12 राउंड में अब तक मिले कुल 80666 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी गंगा देवी को अब तक कुल 46419 वोट मिले। कैलाश वर्मा 34247 वोट से आगे।
विद्याधर नगर विधानसभा सीट 21 में से 20 राउंड की गिनती पूरी हुई। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी 50000 से अधिक मतों से आगे।
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 9 राउंड की काउंटिंग पूरी हुई। भाजपा प्रत्याशी 4600 वोट से आगे है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास पीछे चल रहे है।विद्याधर नगर विधानसभा सीट 21 में से 20 राउंड की गिनती पूरी हुई। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी 50000 से अधिक मतों से आगे।