गंधार आयल रिफाइनरी आईपीओ ने धमाकेदार तरीके से शेयर मार्केट में किया एंट्री, 75 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लांच
]
गंधार गंधार आयल रिफाइनरी के आईपीओ ने गुरुवार को धमाकेदार तरीके से शेयर मार्केट में एंटर किया। कंपनी का आईपीओ अपनी कीमत के 75 फीसदी प्रीमियम पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुआ।कंपनी के स्टॉक ने 295।4 रुपये से ट्रेड करना शुरू किया, जबकि इसके इश्यू की कीमत 169 रुपये थी।
65 फीसदी ओवर सब्सक्राइब हो गया था आईपीओ
कंपनी का आईपीओ तीन दिन के लिए खुला था। कंपनी ने 500 करोड़ रुपये बाजार से इकट्ठे करने के लिए आईपीओ लाया था, जो कि 65 फीसद ओवर सब्सक्राइब हो गया था। निवेशकों ने तीन दिन के अंदर इस पर 23 हजार करोड़ रुपये लगा दिए थे।