चुनाव घोषणा पत्र , में कांग्रेस का वादा, देगी चार लाख नौंकरियां
जयपुर । राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के मतदान की तारीख 25 नवम्बर अब आनेवाली ही है। तारीख के नजदीक आते ही राजनीतिक दल अपने-अपने वोटरों को लुभाने के लिए वादों की बारिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया ।
सीएम गहलोत ने घोषणा पत्र जारी करने के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी बड़ी बता कही । उन्होंने कहा कि हम राजस्थान की जनता से किए अपने सारे वादे निभाएंगे, क्योंकि हम जो कहते हैं-वो कर दिखाते हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था इस वर्ष के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी, जबकि 2030 तक इस 30 लाख करोड़ यानी दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। जो कांग्रेस के शासन काल में जरूर पूरा होगा ।
इस घोषणा पत्र के सहारे सीएम अशोक गहलोत ने हर तबके को साधने की कोशिश की है । कांग्रेस की सरकार एक बार फिर वापसी करती है तो इसमें किसानों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक के लिए कुछ ना कुछ खास रहेगा । किसानों को जहां 2 फीसदी ब्याज पर ऋण मुहैया करवाया जाएगा वहीं 4 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे । इस घोषणा पत्र को जारी करते वक्त सीएम अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपी जोशी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
आइए जानते हैं कि राजस्थान के रण में अंतिम समय पर आए कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या कुछ खास है।
ये कांग्रेस के घोषणा पत्र की खास बातें
– स्वास्थ्य बीमा की रकम में इजाफा, इसे 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का वादा
– राजस्थान में गवर्नेंस का नया मॉडल तैयार किया जाएगा
– किसानों के 2 फीसदी ब्याज पर लोन लेने की सुविधा
– 4 लाख नए रोजगारों का किया जाएगा सृजन
– कांग्रेस के सत्ता में आने पर की जाएगी जाति जनगणना
– कारोबारियों को बिना ब्याज के 5 लाख रुपए तक का लोन लेने का सुविधा
– पंचायत स्तर पर की जाएंगी नई भर्तियां
– डीग मजदूर भी बिना ब्याज के लिए लोग ले सकेंगे
– हर साल घर की मुखिया महिला को 10000 रुपए दिए जाएंगे
– हर घर या परिवार में 2 पशुओं का बीमा भी कराया जाएगा
– गोबर की खरीदारी महज 2 रुपए प्रति किलो में की जा सकेगी
– कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे