बिना विलंब किए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर करें विधि सम्मत कार्रवाई: बाबूलाल मरांडी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईडी से की मांग
RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए ईडी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बिना विलंब किए विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की।
श्री मरांडी ने आज चाईबासा में मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही।
श्री मरांडी ने कहा कि जब राज्य का मुख्यमंत्री ही कानून का पालन नहीं करेगा तो फिर आम जनता से कानून पालन करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ केलिए एक दो नहीं पांच सम्मन भेजा है लेकिन मुख्यमंत्री जी लगातार उसकी अवहेलना कर रहे।
ईडी कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने से भाग रहे।
उन्होंने कहा कि ऐसे में जनता का विश्वास कानून से उठ जायेगा। इसलिए अब आगे और सम्मन भेजने का औचित्य नहीं रह जाता।
कहा कि अब मुख्यमंत्री पर विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए।
श्री मरांडी ने ईडी से मांग किया कि उन्हें जो भी संवैधानिक अधिकार प्राप्त है उसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना चाहिए।