BJP सांसद रवि किशन ने कांग्रेस सरकार पर लगाया छत्तीसगढ़ को लूटने का आरोप,यहां भी चलेगा बाबा का बुलडोजर
भाजपा सांसद रवि किशन ने कांग्रेस सरकार पर लगाया छत्तीसगढ़ को लूटने का आरोप, कहा- यहां भी चलेगा बाबा का बुलडोजर
रायपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने केवल प्रदेश को लूटने का काम किया है। भाजपा सरकार बनते ही बाबा का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में भी चलेगा।
दिवाली पर कार या बाइक खरीदने वालों के लिए फाइनेंस कंपनियों का तोहफा, मिल रही गजब की छूटDiwali : दिवाली पर कार या बाइक खरीदने वालों के लिए फाइनेंस कंपनियों का तोहफा, मिल रही गजब की छूट
दो चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी बीएड में 2,400 और डीएलएड में 850 सीटें खालीAdmission in BEd: दो चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी बीएड में 2,400 और डीएलएड में 850 सीटें खाली
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र के वादों को दोहराते हुए कहा कि तीन दिसंबर को सरकार बनते ही 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा।
कैबिनेट की पहली बैठक में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही हम प्रत्येक विवाहित महिला को हर वर्ष 12,000 रुपये देंगे।
महादेव सट्टा एप के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने महादेव भगवान को भी नहीं छोड़ा। सरकार बनते ही बाबा का बुलडोजर छत्तीसगढ़ में भी चलेगा।