अरविंद केजरीवाल ने जताई जेल जाने की आशंका, उधर मोदी बोले- मैं रुकने वाला नहीं
नई दिल्ली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को दरकिनार कर गुरुवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि चुनाव नतीजों के दिन तक वह जेल में रहें। केजरीवाल ने कहा कि उनके शरीर को गिरफ्तार किया जा सकता है सोच को नहीं। उधर, छत्तीसगढ़ के कांकेर में पीएम मोदी ने दिल्ली का नाम लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका ऐक्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें कितनी गालियां दी जाएं, लेकिन वह कार्रवाई करते रहेंगे।
सिंगरौली में अपनी प्रत्याशी रानी अग्रवाल के लिए केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो किया। उन्होंने बाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हर दिन गिरफ्तार करने की धमकी दी जाती है। केजरीवाल ने कहा, ‘हर दिन मुझे धमकी देते हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगो केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। हजारों-लाखों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे।’
केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली घोटालों के नाम से जानी जाती है, लेकिन आज अच्छे स्कूल, अस्पताल, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा की चर्चा होती है। आप संयोजक ने अन्ना आंदोलन का भी जिक्र किया और कहा कि रामलीला मैदान में सिसोदिया, सत्येंद्र जैन समेत जो लोग स्टेज पर थे उन सबको गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन जो करोड़ों लोगों की भीड़ आई थी उन्हें कैसे गिरफ्तार करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ये हमें गिरफ्तार कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता। केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता।’