मुलायम सिंह की याद में सपा बनवाएगी सैफई में भव्य स्मारक

0

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज ऐलान किया है कि मुलायम सिंह की याद में समाजवादी पार्टी भव्य स्मारक बनाएगी।अखिलेश यादव ने बताया कि स्मारक की बनावट जमीन से जुड़े हुए भारत के गौरव महान राजनेता मुलायम की सादगी और गुणवत्ता की झलक देखने को मिलेगी। स्मारक के चारों ओर एक लंबी दीर्घा का प्रबंध किया गया है जिससे समाधि स्थल तक पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि समाधि स्थल भी अनेक दृश्यवालियों कला से दोनों तरफ सुसज्जित होगा। प्रवेश द्वार से समाधि तक पहुंचाने के लिए दृश्यवालियों की संख्या, चौक और प्रांगण होंगे। दोनों तरफ स्तंभों की योजना है। जिससे 10 दर्शकों को एक सुखद और शांति में वातावरण की अनुभूति हो। अखिलेश ने बताया कि नेता जी की एक कांसे की भव्य मूर्ति होगी।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज ऐलान किया है कि मुलायम सिंह की याद में समाजवादी पार्टी भव्य स्मारक बनाएगी। स्मारक की रूपरेखा में लोक कला की झलक दिखेगी। मुलायम सिंह की सादगी और उनके राजनीतिक जीवन को स्मारक में दर्शाया जाएगा। 22 नवंबर को सैफई में स्मारक का शिलान्यास किया जाएगा। भव्य पार्क 8.3 एकड़ में से 4.5 एकड़ में फैला होगा।

अखिलेश यादव ने बताया कि भागार तक आवागमन के लिए चारों तरफ घास के मैदान होंगे। स्मृति सभागार में दर्शकों को नेताजी को श्रद्धांजलि देने की अनुमति होगी। इस स्थल के स्तंभों पर शिल्प कला सम्राट अशोक के युग की लुंबिनी मेरठ और इलाहाबाद की कला से प्रेरित और प्रतिबिंबित होगी। यह समाधि और स्मृति स्थल सफाई के लोगों को वही गौरव की अनुभूति प्रदान करेगा जो अमेरिका के लोगों को लिंकन के और जफरसन स्मारकों से गौरव प्राप्त होता है।

सपा प्रमुख ने बताया कि इस स्मारक की योजना बहुत शानदार है। हर सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। इसमें गाड़ी पार्किंग करने की पर्याप्त सुविधा होगी। आने-जाने की सुविधा होगी जिससे विशेष अवसरों पर पर्यटन को आने-जाने की सुविधा न हो। इस स्थल के परिधि में हर जन्म सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed